रघुपति राघव राजाराम- श्रीलक्ष्मणाचार्य
1 min read
रघुपति राघव राजाराम- श्रीलक्ष्मणाचार्य
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ॥
सुंदर विग्रह मेघश्याम गंगा तुलसी शालग्राम ॥
भद्रगिरीश्वर सीताराम भगत-जनप्रिय सीताराम ॥
जानकीरमणा सीताराम जयजय राघव सीताराम ॥
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ॥
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ॥
गांधीजी द्वारा गाया गया संस्करण
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम
सीताराम सीताराम,
भज प्यारे तू सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
सब को सन्मति दे भगवान
राम रहीम करीम समान
हम सब है उनकी संतान
सब मिला मांगे यह वरदान
हमारा रहे मानव का ज्ञान
ऐसे हि मिनी ब्लॉग्स के लिए हमें फॉलो करें @PujaArti
कृपया अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य दें|
धन्यवाद