माँ भैरवि
‘भैरवी’ का अर्थ है जो आतंक का अवतार है
या जो अपने दुश्मनों में आतंक पैदा करती है।
वह देवी दुर्गा की पांचवीं अभिव्यक्ति हैं
जो जीवन में इच्छाओं की पहचान भी हैं।
जय-जय भैरवि असुर भयाउनि
जय-जय भैरवि असुर भयाउनि
पशुपति भामिनी माया
सहज सुमति वर दियउ गोसाउनि
अनुगति गति तुअ पाया
वासर रैनि सबासन शोभित
चरण चन्द्रमणि चूड़ा
कतओक दैत्य मारि मुख मेलल
कतओ उगिलि कएल कूड़ा
सामर बरन नयन अनुरंजित
जलद जोग फुलकोका
कट-कट विकट ओठ पुट पांडरि
लिधुर फेन उठ फोंका
घन-घन-घनय घुंघरू कत बाजय
हन-हन कर तुअ काता
विद्यापति कवि तुअ पद सेवक
पुत्र बिसरू जनि माता
ऐसे हि मिनी ब्लॉग्स के लिए हमें फॉलो करें @PujaArti
कृपया अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य दें|
धन्यवाद